Monday 4 April 2016

sanskrit thriving in british schools #savesanskritsavesanskriti

‪#‎savesanskritsavesanskriti‬
sanskrit thriving in british schools
लंदन के स्कूल में संस्कृत-
सिर्फ हमारे देश ‪#‎india‬ को छोड़के दुनिया के सारे देश संस्कृत ‪#‎sanskritlanguage‬भाषा पर शोध किये जा रहे है. और स्वयं हम जो की इस प्राचीन ‪#‎vediclanguage‬ भाषा के साक्षी है मूड बने हुए बैठे है.
लंदन के स्कूलों में संस्कृत भाषा पढ़ाई जाती है और हमारे यहाँ अंग्रेजी को प्राथमिकता दी जाती है और संस्कृत को तो कोई देखना तक नहीं चाहता है.‪#‎london‬
परन्तु अगर देखा जाये तो कोई नया अविष्कार करने की जरुरत नहीं है सिर्फ हमारे वेदों‪#‎vedas‬ और उपनिषदों ‪#‎upanishads‬ में जो लिखा हुआ है उसी को आप बहार निकल लें तो दुनिया बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
अभी तक जो खोजें हुयी है, जितने भी अविष्कार हुए है सभी हमारे प्राचीन समय की देन है.
इस धरोहर को पहचानो और अपने देश में संस्कृत को गौरव दिलाओ।
संस्कृत बचाओ संस्कृति बचाओ
राधे राह दे
#radheraahdecharitablefoundation

No comments:

Post a Comment